– वंही एक अन्य कांड में पुलिस की दबिश पर दो आरोपी न्यायालय में किया आत्म समर्पण
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
डीएसपी के नेतृत्व में दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने हत्याकांड के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया वंही एवं दूसरे हत्या कांड मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस की बढ़ते दबिश में दो आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया।
इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने मंगलवार को थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि-
थाना क्षेत्र के पांर गांव में विगत 12 जुलाई को मारपीट की घटना में गंभीर चोट लगने से एक बृद्ध की मौत के मामले में घटना कारित करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना क्षेत्र के पांर गांव में विगत 12 जुलाई को मारपीट की घटना में के क्रम में गम्भीर चोट लगने से गांव के ही राम प्रसाद की मृत्यु हो गई।इस दौरान मृतक के पुत्र संजय कुमार के थाने में फर्द बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।अनुसंधान के क्रम में घटना कारित करने वाले कांड के मुख्य आरोपी पांर निवासी रंजीत कुमार महतो के पुत्र प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम, एसआई राहुल कश्यप, संतोष कुमार सहित थाने की अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
वंही प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि एक दूसरी घटना विगत 30 व 31 मई की रात्रि थाना क्षेत्र के पश्चिमी पगरा वार्ड 3 निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन के पूत्र मोहम्मद आबिद की हत्या कर उसके शव को एनएच 28 गादो बाजिदपुर बसढिया स्थित मुख्य सड़क किनारे फेंक दिया गया था।इस दौरान मृतक के पिता अलाउद्दीन ने तीन नामजद के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथिमिकी दर्ज कराया गया था।पुलिस के द्वारा उक्त तीनों नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।अभियुक्तों ने पुलिस की दबिश में आकर घटना में संलिप्त दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है।साथ ही वर्तमान में दोनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है।
न्यायालय में आत्म समर्पण करने वाले आरोपी थाना क्षेत्र पगरा वार्ड 6 निवासी मोहम्मद मुमताज़ के पुत्र मोहम्मद शौकत एवं मोहम्मद रजाक के पुत्र मोहम्मद सफिक शामिल है।