- एसएसबी ने चलाया जागरूकता अभियान, ग्रामीणों ने की सराहना।
कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बुधवार को बाह्य सीमा चौकी लेटी के अंतर्गत पलासमानी गांव में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के डॉ. घनश्याम पटेल, उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) ने पशुओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान कीं। साथ ही पशुपालकों को मौसमी बीमारियों की जानकारी देते हुए बचाव के उपाय भी बताए गए। शिविर में कुल 201 पशुओं का उपचार किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, नशा मुक्ति तथा ‘भारत के वीर’ पोर्टल के बारे में जानकारी दी और अंशदान हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्थानीय स्तर पर फल व सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने की सलाह दी गई ताकि जवानों को ताजे फल-सब्जी उपलब्ध हो सकें।
एसएसबी समय-समय पर सीमावर्ती गांवों में ऐसे जनसेवा कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है। इस शिविर की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।
कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट चिराग, आरक्षी कृष्ण मिलन यादव, देवेश चौहान, योगेश कुमार सहित अन्य जवान भी उपस्थित रहे।