- गुप्त सूचना पर सैदाबाद सीमा चौकी की कार्रवाई, शराब व मोटरसाइकिल आबकारी विभाग को सौंपी गई।
कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी सैदाबाद की गश्ती टीम ने नेपाल से लाई जा रही 114.9 लीटर नेपाली शराब जब्त की। यह कार्रवाई मंगलवार, 29 जुलाई को दोपहर करीब 3:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सीमा स्तम्भ संख्या 159/1 से लगभग 20 मीटर भारत की ओर एसएसबी टीम द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर शराब लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था।
एसएसबी जवानों को देखकर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल और लदा सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग गया। जांच में 300 मिलीलीटर की 90 बोतल (27 लीटर) नेपाली उमंग शराब और 300 मिलीलीटर की 293 बोतल (87.9 लीटर) नेपाली लीची शराब बरामद की गई। इस तरह कुल 114.9 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई, जिसे मोटरसाइकिल समेत आबकारी विभाग पहाड़ा सिकटी को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी श्रीकांत चौधरी, मोहित चौहान और अजय शामिल रहे। एसएसबी ने इस संबंध में जानकारी बुधवार को करीब 2 बजे दी।
सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती इलाकों में तस्करी रोकने के लिए लगातार मुस्तैदी से अभियान चला रही है।