- परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया में कराया भर्ती, पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है कारण
अररिया। संवाददाता मासूम रेजा। भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-3 निवासी मिथिलेश कुमार के साथ एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 जुलाई 2025 (रविवार) को मिथिलेश को कुछ लोगों ने मकई चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए रास्ते से जबरन उठा लिया और उसे नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था।
बताया गया कि मिथिलेश एक फोर व्हीलर वाहन का चालक है और भाड़े पर गाड़ी धोने का भी कार्य करता है। अपहरण के दौरान जब गाड़ी कुछ समय के लिए रास्ते में रुकी, तो मिथिलेश ने मौका देखकर खुद को छुड़ाया और पास के एक खेत में जा छिपा। वहां से उसने अपने परिजनों को मोबाइल से सूचना दी। सूचना पाकर परिजन तत्काल साहिबगंज पहुंचे, जहां खेत में मिथिलेश बेहोशी की हालत में मिला।
परिजनों ने उसे तत्काल भरगामा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। वर्तमान में उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है, लेकिन वह अभी भी बेहोश है।
परिजनों का आरोप है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। उन्होंने बताया कि मिथिलेश की पल्सर बाइक, कुछ नकद राशि एवं गले का सोने का हार भी छीन लिया गया है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने परिजनों को धमकी भी दी है कि अगर उन्होंने इस मामले में पुलिस या कोर्ट का सहारा लिया, तो अंजाम बुरा होगा।
घटना में जंगली दास, पिता लीलन दास समेत अन्य लोगों पर संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।