महलगांव/अररिया। संवाददाता मासूम रेजा।
मंहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा पंचायत के पिपरा वार्ड नंबर 01 स्थित बलवा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने नूर सभा नामक महिला के घर में घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नूर सभा को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल अररिया सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
पीड़िता के बयान के अनुसार, हमलावरों ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि गले से चांदी की चैन, सोने की कान की बाली और घर में रखे ₹50,000 नकद भी लूट लिए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
हमले के आरोपियों में सैफुल्लाह, अली, अजीम, वासिक सहित अन्य का नाम सामने आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों की मानें तो जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव चला आ रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में निगरानी बनाए हुए है। वहीं, पीड़िता के परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।